एडीजीपी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पुलिस मुख्यालय भोपाल की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर आयोजित न्यू क्रिमिनल लॉ विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में न्यू क्रिमिनल लॉ के संबंध में सीसीटीएनएस उपकरणों एवं सॉफ्टवेयर अपडेशन पर की गई चर्चा, पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन व जिले के सभी पुलिस अधिकारी व विवेचक रहे उपस्थित

छतरपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय, अनुभाग, थाना स्तर पर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन के माध्यम से न्यू क्रिमिनल लॉ विषय का प्रशिक्षण चल रहा है। पुलिस कार्यप्रणाली में चलित उपकरणों एवं संसाधनों, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का भी अपडेशन कार्य निरंतर जारी है।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पुलिस मुख्यालय चंचल शेखर की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभियोजन अधिकारी समस्त जिलों के थाना व चौकी प्रभारी एवं विवेचक उपस्थित रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो चंचल शेखर द्वारा न्यू क्रिमिनल डॉ विषय पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती प्राजंलि शुक्ल द्वारा सीसीटीएनएस टेक्निकल अपडेशन संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा न्यू क्रिमिनल लॉ विषय पर प्रश्नोत्तर किए गए। आपराधिक प्रकरणों से संबंधित पूर्व एवं नवीन धाराओं में तुलनात्मक चर्चा भी की गई।
न्यू क्रिमिनल लॉ विषय पर आयोजित प्रदेश स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला छतरपुर से पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, जिला अभियोजन अधिकारी प्रवेश अहिरवार, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी केके गौतम, सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, विवेचक, जिला अपराध अभिलेख ब्यूरो प्रभारी उप निरीक्षक ओमशंकर सिंह उपस्थित रहे।