मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
भारतीय किसान संघ इकाई गढ़ाकोटा की संगोष्ठी का आयोजन

सागर। आज दिनांक 25/06/2024 को भारतीय किसान संघ इकाई गढ़ाकोटा की संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह जी ने की। श्री खुमान सिंह कुर्मी जी को गढ़ाकोटा इकाई का अध्यक्ष एवम श्री रोहित कुर्मी जी को मंत्री नियुक्त किया गया। जिला सहमंत्री श्री राजेंद्र सोनी जी ने संगठन की कार्यशैली पर प्रकाश डाला। जिला सदस्य श्री राममनोहर पटेल ने किसानों से जुड़ी समस्याओं एवम् समाधान पर विमर्श किया। संगोष्ठी में रामजी पटेल, मुन्ना पटेल, रामदीन पटेल, अमित चौधरी, रंजीत कुर्मी, लकी चौधरी, दीपक कठोदया, राजेंद्र चौधरी, प्रकाश पटेल आदि किसान उपस्थित रहे।
(सागर ब्यूरो शशि कुमार)