मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

पंचायत सचिव ने पत्रकार को रिवाल्वर की नोक पर अगवा करके की मारपीट

विरोध में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला सागर ने पुलिस अधीक्षक को सोपा ज्ञापन

सागर। मध्य प्रदेश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, जानलेवा हमला करने जैसे आपराधिक कृत्य बढ़ते जा रहे हैं , इसी बीच जिला सागर के तहसील गढ़ाकोटा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमे एक पत्रकार नितिन साहु द्वारा ग्राम पंचायत कदला में हो रहे भ्रष्टाचार और सरकारी राशि का गलत उपयोग करने वाले सचिव राकेश शुक्ला के घोटाला करने आदि के विषय में समाचार चलाया गया था।

ज्ञात हो दिनांक 18/6/2024 को कदला सचिव राकेश शुक्ला ने अपने साथियों छतर सिंग, सौरभ शुक्ला एवम दो अन्य साथियों के साथ ग्राम उदयपुरा से नितिन साहु को फोर व्हीलर से जबरन अगवा किया गया और पथरिया तरफ ले जाते समय रिवाल्वर अड़ाकर मारपीट की गई । और जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके विरोध में पत्रकार नितिन साहु द्वारा पोलिस थाना गढ़ाकोटा में शिकायत दर्ज करवाई। पत्रकार साथियों द्वारा जिला सागर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सोपा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश श्रम जीवी पत्रकार संघ जिला इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। एडिशनल एस पी डॉक्टर संजीव कुमार ने इस घटना की सात दिन में जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर जिला सागर के मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकार साथी उपस्थित रहें।

(शक्ति न्यूज़ रिपोर्टर पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button