मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
सरकारी दावों की खुली पोल, हैजा से 70 से अधिक लोग बीमार

सागर। जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र में मेहर ग्राम के आदिवासी मोहाल नारायणपुरा में दूषित पानी पीने के बाद ग्राम में हैजा फैलने से 70 से अधिक मरीज सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं हैजा पीड़ितों मैं अधिकांश छोटे बच्चे हैं। जिनमें कुछ मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का सरकारी अमला ग्राम में पहुंच गया है और पीड़ित ग्रामवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।https://youtu.be/neRYE8aw7vg?si=Nc0bKq-lerTGUOOR
(सागर ब्यूरो चीफ शशि कुमार)