मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पहुंचे खजुराहो

छतरपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा टीकमगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे जहां भाजपा नेताओं से मुलाकात करने के बाद विशेष विमान द्वारा भोपाल के लिए रवाना हो गये।, इस दौरान खजुराहो एयरपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा पुष्प हार पहनकर आत्मीय स्वागत किया गया।
इस दौरान कलेक्टर संदीप जीआर एवं जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन के अलावा पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष छतरपुर श्रीमती ज्योति सुरेंद्र चौरसिया, पूर्व जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया, पूर्व जिला अध्यक्ष पन्ना सदानंद गौतम, राजनगर नगर परिषद अध्यक्ष जीतू वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश गौतम, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला, कार्यालय मंत्री अरविंद त्रिपाठी, विधानसभा प्रभारी राजनगर छबिलाल पटेल, सुबोध पटेरिया,भैया जी अचनार, कमलेश उपाध्याय, पंकज पांडे सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।