मध्यप्रदेश
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पुलिस लाइन रीवा में किया वृक्षारोपण

भोपाल। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने पुलिस लाइन रीवा में किया वृक्षारोपण। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ बैठे हुए संत हैं तथा संत चलते फिरते पेड़। जिस प्रकार पेड़ से हम छाया, फल आदि लेते हैं उसी प्रकार संतों के माध्यम से हमारी मनोकामना पूरी होती है। श्री शुक्ल ने पेड़ लगाकर इसके सहेजने पर भी बल दिया। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक एम एस सिकरवार, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित पुलिस परिवार के सदस्य व स्वयंसेवी संगठनों ने भी वृक्षारोपण किया।