पुलिस ने अवैध कट्टा एवं कारतूस बनाने की फैक्ट्री का संचालन करने बाले गिरोह का किया खुलासा
6 देसी कट्टे, 1 रिवाल्वर, जिंदा कारतूस अधबने हथियार सहित भारी मात्रा में निर्माण यंत्र व सामग्री जप्त

छतरपुर। अवैध हथियार के जखीरा को जप्त कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपी कमलेश सोनकिया के विरुद्ध हत्या एवं अवैध शस्त्र सहित 3 अपराध, आरोपी शिवप्रसाद यादव के विरुद्ध बलवा मारपीट सहित 6 अपराध पूर्व से दर्ज।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को अवैध हथियार से संबंधित ठिकानों में दबिश देते हुए हथियार सहित आरोपियों को गिरफ्तार हेतु निर्देशित किया है। साथ ही अवैध हथियारों के स्रोत का पता कर संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भी निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही जारी है
दिनांक 11.07.2024 को एक व्यक्ति गर्रौली रोड नौगांव में अवैध हथियार / कट्टा लिये घूमने की सूचना प्राप्त हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह एवं चौकी प्रभारी गर्रौली उपनिरीक्षक नेहा गुर्जर के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। आरोपी कमलेश सोनकिया उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 20 गर्रौली रोड नौगांव से एक अवैध 315 बोर के देशी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतूस जप्त किये गये।
उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना नौगांव में धारा 25 / 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। अभियुक्त ने पूछताछ पर उक्त अवैध हथियार एवं कारतूस पूरन अहिरवार निवासी चन्द्रपुरा से लेना बताया, उसी तारतम्य में विशेष टीम द्वारा पूरन अहिरवार के निवास स्थान, खेत पर बने बाड़े की तलाशी ली गई जो आरोपी पूरनलाल अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चन्द्रपुरा के कब्जे से 02 देशी कट्टे 315 के, एक देशी 06 राउण्डर हथियार, एक 315 की देशी अद्दी (कट्टा), एक अधबना देशी कट्टा, एक ड्रिल मशीन सहित हथियार निर्माण करने संबंधी यंत्र एवं सामग्री आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी पूरन द्वारा स्वयं निर्मित अवैध हथियार कदीर खान निवासी नौगांव एवं आनंद ठाकुर निवासी चन्द्रपुरा को देना बताया।
आरोपी कदीर खान उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 नालापार नौगांव के कब्जे से एक अवैध 315 बोर के देशी कट्टा जप्त किया गया है।आरोपी आनंद ठाकुर निवासी चन्द्रपुरा की तलाश जारी है । एक अन्य प्रकरण में शिवप्रसाद यादव निवासी गर्रौली के कट्टा लिये हुये दहशत फैलाने की सूचना प्राप्त हुई, एक अवैध 315 बोर के देशी कट्टा एवं दो 315 बोर के जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी शिवप्रसाद उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम गर्रौली को गिरफ्तार किया गया। जिसने उक्त कट्टा भरत यादव निवासी ग्राम अमा हाल हरपालपुर से लेना बताया है ।
अवैध हथियार के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी-
1. कमलेश सोनकिया निवासी गर्रौली रोड नौगांव
2. पूरन अहिरवार निवासी चंद्रपुरा
3. कदीर खान निवासी नौगांव
4. अन्य प्रकरण के आरोपी शिव प्रसाद यादव निवासी गर्रौली को न्यायालय पेशकर जेल भेजा जा रहा है।
अवैध हथियार से संलिप्त फरार आरोपी-
1. आनंद ठाकुर निवासी चंद्रपुरा
2. भरत यादव निवासी ग्राम अमा हाल हरपालपुर सहित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
अवैध हथियार से संबंधित आरोपी कमलेश सोनकिया उम्र 50 वर्ष निवासी नौगांव के विरुद्ध हत्या एवं अवैध शस्त्र सहित 3 अपराध पूर्व से दर्ज हैं, आरोपी शिवप्रसाद यादव उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम गर्रौली के विरुद्ध बलवा मारपीट सहित 6 अपराध पूर्व से दर्ज है।
जप्ती माल का विवरण-
01. 05 देशी कट्टे 315 बोर के,
02. 01 देशी 06 राउण्डर हथियार,
03. 01 देशी अद्दी (कट्टा) 315 की,
04. 04 जिंदा कारतूस 315 बोर के,
05. एक अधबना देशी कट्टा,
06. एक ड्रिल मशीन,
07. एक सफेद लोहे का पाईप,
08. एक लोहे की पाईप,
09. एक रिंच पाना,
10. एक लोहे की प्लेट,
11. एक लोहे की चांप,
12. एक पेचकस,
13. एक हथोड़ा,
14. एक आरी,
15. लोहा काटने की आरी की प्लेटें,
16. एक लोहे की धूँकनी आदि अवैध हथियार निर्माण करने संबंधी यंत्र एवं सामग्री आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। अवैध हथियारों के विरुद्ध छतरपुर पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी संबंधित आरोपियों की तलाश एवं दबिश कार्यवाही जारी है।