उद्योगपति सरपंच ने ध्वजारोहण के साथ वृक्षारोपण कर छात्रों का बढाया मनोबल

कटनी। विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पडखुरी सलैया चुनाव मुक्त पंचायत के रुप मे जानी जाती है पंचायत के मतदाताओं ने उद्योगपती बाबू ग्रोवर को अपनी पंचायत का मुखिया चुना। बाबू ग्रोवर एक उद्योगपती होते हुए बहुत नेक समाज सेवी व धर्म रक्षक के रूप मे जाने जाते हैं। सलैया पडखुरी पंचायत मे ही निलकंठेशवर भक्ति धाम विख्यात है जिसकी स्थापना बाबू ग्रोवर के पिता हरिश्चंद्र पुरस्कार प्राप्त मदनलाल ग्रोवर ने कराई ।
उद्योगपति सरपंच बाबू ग्रोवर सरपंच ने अपनी पंचायत अंतर्गत तीन स्कूलों मे ध्वजारोहण कर वृक्षारोपण किया स्कूलो मे आयोजित सांस्कृतिक आयोजनों के मुख्य अतिथि रहे बाबू ग्रोवर ने छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों का मनोबल बढाया बाबू ग्रोवर ने कहा की छात्र जीवन बहुत ही सुखद होता है जीवन का महत्वपूर्ण निर्णय छात्र जीवन से ही प्रारम्भ होता है। जीवन मे शिक्षा की आवश्यकता बहुत महत्वपूर्ण होती है श्रीग्रोवर ने कहा की छात्रों के लिए मै हमेशा तत्पर हू मेरी छात्र बहने व भाई शिक्षा के हर बुलंदी को झुए जहा मेरी आवश्यकता हो मुझे याद करे सेवक की तरह दौडा आउगा और पूरी सेवा करुगा।
रिपोर्टर प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी