आइये हम सब मिलकर सफल बनाए ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’
सांसद वीडी शर्मा के निर्देशन में नगर परिषद खजुराहो ने कराया वृहद पौधरोपण, विधायक अरविंद पटैरिया ने लिया पर्यटन नगरी खजुराहो को ग्रीन एवं क्लीन बनाने का संकल्प

छतरपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर एक पौधा लगाकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की थी। पेड़ लगाने के लक्ष्य की ओर अभियान द्रुत गति से आगे बढ़ रहा है। खजुराहो सांसद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देशन में राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया की मौजूदगी मेंं नगर परिषद खजुराहो द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंण्ड में करीब 500 फलदार पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की।
विधायक अरविंद पटैरिया ने पौधा लगाकर पर्यटन नगरी खजुराहो ग्रीन एवं क्लीन बनाने का संकल्प लिया। विधायक ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू किया गया यह पुनीत अभियान पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा। नगर परिषद अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने कहा अभियान भी पर्यावरण संरक्षण के साथ मां की सेवा के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करेगा।
सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि सभी लोग पौधे लगाएं और उसके संरक्षण का भी ध्यान रखें। परिवार का प्रत्येक सदस्य पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा जरूर लगाये। नगर परिषद द्वारा ट्रेचिंग ग्राउण्ड में आम, आवला, जामुन, अमरुद सहित करीब 500 फलदार पौधे लगाए। इस अवसर अध्यक्ष, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक एवं नगर परिषद का अमला मौजूद रहा।