करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत

उत्तरप्रदेश। बांदा जनपद के कालिंजर अंतर्गत फर्राटा पंखा में उतरे करंट की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद घरवालों ने बांदा-कालिंजर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। आरोप लगाया कि हाईवोल्टेज आने से पंखे में करंट उतर आया था। इससे बच्ची की मौत हुई है। बिजली विभाग की इसमें लापरवाही है। लापरवाही बरतनेवाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।
जानकारी अनुसार कालिंजर के गिरधरपुर गांव में गुजरी बिजली की लाइन में शनिवार शाम अचानक करंट प्रभावित हुआ। हाइवोल्टेज करंट प्रवाहित होने के दौरान गांव के शारदा राजपूत की 15 साल की बेटी सुनैना ने फर्राटा पंखा बंद करना चाहा, तभी वह पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गई। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। रविवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। शाम छह बजे घरवाले शव लेकर गांव पहुंचे। गांव के बाहर बांदा-कालिंजर मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर कालिंजर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतका के चाचा अनिल राजपूत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद जानबूझ कर शव देरी से दिया गया। शाम हो जाने के कारण अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं। सोमवार को त्योहार है। मांग की कि डीएम आएं और हमारी बात सुनें। बिजली विभाग की लापरवाही से हाईवोल्टेज प्रभावित हुआ, जिससे भतीजी की जान चली गई। लापरवाह कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए।











