कैमोर पुलिस ने की पाच ओभर लोड वाहनो पर चालानी कार्यवाही
वाहन चालकों के बीच दहशत का माहौल, एसडीओ फिल्मी अंदाज पर वाहन की धर पकड रहे हैं

कटनी। विजयराघवगढ़ एसडीओपी नियम विरुद्ध चल पाना नामुमकिन है चोरो की खातल खस्ता कर देने वाले अधिकारी ने वाहन चोरो की धरपकड़ तेज कर दी है। कैमोर थाना अंतर्गत 05 ओवरलोडिंग वाहनो पर बड़ी चलानी कार्यवाही की गयी कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन तथा आदेश के परिपालन में एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह एवं टी आई सुदेश कुमार सुमन द्वारा थाना कैमोर क्षेत्र में भ्रमण चेकिंग के दौरान ओवरलोड परिवहन करते हुए 05 वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई, गिट्टी ओवरलोडिंग कर परिवहन कर रहे 05 ट्रक क्रमांक CG- 04-PE-9970, CG- 04-NS-6170 , MP-16-H-1540 , CG-06-GU-7774, CG-04-PA-9435 पर कुल 74000 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई, चलानी कार्यवाही में थाना प्रभारी कैमोर सुदेश कुमार समन, अखिलेश मिश्रा, आर. विनोद, आर . सौरभ की सराहनीय भूमिका रही । हालांकि वाहन मालिकों ने पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया किन्तु असफल रहे।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)