बाढ़ में फंसे दादा दादी को बचाने के लिए पोते ने कॉल कर मांगी मदद
डायल-112/100 जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाला

गढ़ाकोटा। प्राप्त जानकारी अनुसार सागर जिले के राहतगढ थाना अंतर्गत ग्राम बेरखेड़ी गोपाल गाँव मे तेज बारिश होने से पानी का बहाव बढ़ जाने से खेत मे बने घर मे कॉलर के दादा-दादी फँस गए हैं।
ऐंसी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 24-07-2024 को सुबह 4 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक रणछोड़ पटेल एवं पायलट विष्णु राजपूत ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि सागर निवासी योगेश यादव ने डायल 100 को कॉल किया कि बेरखेडी गोपाल गाँव मे तेज बारिश के दौरान पानी का बहाव बढ़ जाने से खेत में बने घर में उनके दादा राजेन्द्र यादव तथा दादी मुन्नी यादव फंस गए हैं, उन्हे बाहर निकालने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है, वह अभी सागर में है। डायल-112/100 स्टाफ ने परिजनों के साथ योगेश यादव के दादा-दादी को बाढ़ से सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)