छतरपुरबमीठामध्यप्रदेशसागर संभाग
मीडिया में खबर आने के बाद जागा स्वास्थ्य अमला

छतरपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गंगवाहा, उलटी दस्त के मरीज निकलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया निरिक्षण। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ आर पी गुप्ता टीम के साथ पहुंचे गंगवाहा गाँव,लोगो को ओआरएस एवं उबला पानी पिने की दी सलाह, जिस कुए का पानी ग्रामीण पी रहे है उसका सेम्पल भी जाँच के लिए भेजा गया है। डॉक्टरो ने बताया की अभी कुछ दिन पहले परिवार के लोगो ने मछली का किया था सेवान, बीमारी की बड़ी बजह मछली का सेवन करना भी हो सकता है,गाँव मे डॉक्टरों की टीम निरंतर कर रही है काम,मरीजों को जिला अस्पताल किया गया है रिफर।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)