मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
बमीठा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं आई तेजी
रनगुवा गाँव में एक रात में तीन घरों में चोरी

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनाओं बृद्धि हो गई है रनगुवां बांध में रात्रि को अज्ञात चोर गिरोह ने पहले मुहल्ले के आसपास के घरों के दरवाजों की कुंदी चढ़ा दी फिर तीन घरों के ताले काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। राघवेंद्र सिंह बुंदेला के घर बड़ी चोरी हुई सोना चांदी के जेवर सहित नगदी चोरी हुई, भगवान दास दलित के यहाँ से सोने चांदी के जेवर और 20 हजार रुपये नगद की चोरी हुई, बंदी रैकवार के घर भी चोरी की घटना घटित हुई। कल गंज में भी कई घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
(रिपोर्टर-अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)