मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

श्रीराम साहू पत्रकार गढ़ाकोटा जिला सागर (मध्य प्रदेश) अध्यक्ष प्रदेश मीडिया नियुक्त

गढ़ाकोटा। प्राप्त जानकारी अनुसारअखिल भारतीय तेली महासभा मध्य प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त ,्ईमानदारी एवं निष्ठा , भेदभाव के संगठन में कार्य करने युवा एवं वरिष्ठ के चहेते तेली साहू समाज की पहली पसंद बने पत्रकार श्रीराम साहू गढ़ाकोटा जिला सागर मध्य प्रदेश।

राष्ट्रीय संरक्षक रविकरण साहू केबिनेट मंत्री दर्जा और मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष , संरक्षक सत्य नारायण मंगरौरा व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौर की महासभा के संगठन के प्रति पकड़ और मजबूत होती जा रही है ,अध्यक्ष बाबूलाल राठौर की सहमती से मध्य प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम ने जिला सागर तहसील गढ़ाकोटा शिवाजी वार्ड निवासी तेली श्रीराम साहू पत्रकार को प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष ,तेली मनेश साहू पत्रकार छिंदवाड़ा को कार्यकारी अध्यक्ष मीडिया नियुक्त किया।

इस उपलब्धि से खुश होकर सभी पदाधिकारियों का आभार जताया तथा इस नियुक्ति को लेकर पूरे समाचार जगत में भारी उछाल आया ऐसा प्रतीत हो रहा है,भारत की नंबर वन सभी पत्र पत्रिकाओ ने इस समाचार को प्रकाशित किया है पूरे प्रदेश में हर्ष की लहर है । सभी श्रीराम साहू और मनेश साहू को बधाइयां दे रहे हैं l राष्ट्रीय सचिव राम लक्ष्मण तेली के अनुसार पत्रकार श्रीराम साहू और मनेश साहू लगातार वर्षों से पत्रकारिता जगत और तेली साहू समाज संगठनों में सक्रियता से कार्यरत है। अखिल भारतीय तेली महासभा दोनों की कार्य शैली पर गर्व करती है।

इस अवसर पर नवनियुक्त राष्ट्रीय तेली महासभा के मध्य प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी अध्यक्ष पत्रकार श्रीराम साहू ने बधाई स्वीकारते हुए कहा कि भैया कन्हैया लाल जी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्ती के पश्चात हम लोगो की नियुक्ती की समस्त मध्य प्रदेश के सदस्यों और संरक्षक रविकरण साहू जी केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम आसतोलिया , ओमेश राठौर,और समस्त प्रदेश के जिला संभाग टीम ने बधाई शुभकामना दी है। इस अवसर पर जिला एवं संभाग से साहू,तेली,राठौर समाज के सामाजिक कार्यकताओं ने बधाई शुभकामना प्रदान की है।

लीलाधर साहू वरिष्ठ पत्रकार गौरझामर, गढ़ाकोटा से वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना लाल साहू, पूर्व साहू समाज अध्यक्ष गोकल प्रसाद साहू ,राकेश साहू,अनिल कुमार साहू पूर्व शिक्षक, रज्जन साहू,प्रमोद साहू , हुकुम साहू, युवा समाजसेवी अनिल साहू कोषाध्यक्ष ,मदन लाल साहू, रितेश साहू, नितिन साहु पत्रकार, विवेक साहू पत्रकार, कपिल साहू पत्रकार,सुमित साहू पत्रकार, मुकेश साहू झागरी,विक्रम साहू झागरी,परम राठौर रतनारी पुरुषोत्तम लाल काछी सजरा चौधरी शशि कुमार कुर्मी पत्रकार ने सपरिवार प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना प्रदान की एवं हार्दिक बधाइयां शुभकामनाएं प्रेषित की।

(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button