मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का हुआ आयोजन, महाविद्यालय के समस्त गुरुजनों को किया गया सम्मानित

सागर@पीएल पटेल रिपोर्टर। शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेशानुसार गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ० अंजली दुबे ने किया तथा आभार डॉ० विकास कुमार सोनी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना तथा गुरु वंदना छात्राओं ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर समस्त गुरुजनों को प्राचार्य तथा विद्यार्थियों द्वारा सम्मानित किया गया।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य डॉ०घनश्याम भारती ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का यह पर्व गुरु शिष्य परंपरा का पर्व है। भारतीय ज्ञान परंपरा में गुरु का सर्वश्रेष्ठ स्थान है। उन्होंने कहा कि शिष्य को अपने गुरु से मार्गदर्शन लेकर ही अपना मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। विद्यार्थियों ने गुरु महिमा पर केंद्रित गीत, भाषण, कविता तथा संस्मरण सुनाए। डॉ० राजेंद्र खरे ने कहा की गुरु ही शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। डॉ०पुष्पेंद्र पाठक तथा डॉ०प्रिया तिवारी ने भी वक्तव्य दिए।

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० शादाब अनवर,डॉ० दीपिका तिवारी, डॉ० जीनत हसन, डॉ०डॉली लाचारवार, डॉ० रश्मि पटेल, डॉ० रीना वासनिक तथा डॉ० खुशबू त्रिपाठी के साथ महाविद्यालय के कर्मचारी नीतेश नामदेव, धनसिंह गौड़ , जितेंद्र पटेल, नीतेश गौड़ , सौरभ नेमा तथा बाबूलाल वाल्मीकि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button