मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
कलेक्टर के निर्देश पर सेवा सहकारी समिति के तीन सहायक निलंबित

छतरपुर। कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में तीन सेवा सहकारी समिति के सहायकों को संबंधित प्रशासक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सहायक सलैया उत्तम तिवारी, रनगुवां रनमत सिंह और गहरवार राजेश यादव को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के संस्था सदस्यों के नाम से प्राप्त राशि का समायोजन वरिष्ठ कार्यालय एवं बैंक मुख्यालय के आदेशों (निर्देशों) का उल्लंघन कर राशि खुर्दवुर्द करने, बैंक द्वारा जांच में प्रमाणित होने पर प्रशासक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबन करने कि कार्यवाही की गई है।