मोटर साइकिल रिपेयरिंग दुकान पर लगी भिषण आग, लाखो की सामग्री हुई जलकर खाख
पुलिस और नगर परिषद की तत्परता से आग मे पाया गया काबू

कटनी। विजयराघवगढ़ के आजाद चौक स्थित मुविन खान के मोटर साइकिल रिपेयरिंग दुकान पर अचानक भीषण आग लगी। आग लगने का कारण अभी पता नही चला किन्तु दुकान पर रखी लाखो की सामग्री जल कर खाख हो गयी रिपेयरिंग दुकान पर भारी मात्रा मे इंजन आयल रखा हुआ था आग ने जब रखे हुए आयल पर अपना जोर अपनाया तो आग बैकाबू हो गयी।
हालांकि घटना की जानकारी लगते ही विजयराघवगढ़ पुलिस मौके पर पहुची पुलिस की सूचना पर नगर परिषद विजयराघवगढ की आगनी वाहन समय पर पहुचा और बडी मसक्कत के बाद लम्बे समय के उपरांत आग मे काबू पाया गया। इस घटना मे दुकान संचालक के साथ साथ सभी लोग सुरक्षित रहे किन्तु दुकान पर रखा लाखो का सामान नही बचाया जा सका। आग की तिब्रता इतनी अधिक रही की भवन की दिवारें गर्ग होकर जमीन मे गिर रही थी। नगर के युवाओं ने भी आग मे काबू पाने मे अपना सराहनीय योगदान दिया।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)