मध्यप्रदेशकटनी

चुनाव मुक्त पंचायत के निर्वाचित सरपंच ने बडी ही शान से फहराया तिरंगा

सरपंच ने अपने उद्बोधन मे विधायक की प्रसंसा कर गाव के लोगों का आत्मविश्वास मजबूत किया

कटनी। विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पडखुरी सलैया चुनाव मुक्त पंचायत के नाम से जाने जाने वाली पंचायत इस पंचायत के मुखिया उद्योगपति रंजन बाबू ग्रोबर ने आज 78 वा स्वतंत्रता दिवस के औसर पर प्रातः शासकीय हाई स्कूल बडखुरी मे ध्वजारोहण किया तथा मुख्य अतिथि के रुप मे पहुचे बाबू ग्रोवर का स्वागत सम्मान शिक्षको व छात्रों ने बडी भव्यता के साथ किया।

सरपंच बाबू ग्रोवर ने छात्रों के उज्वल भविष्य के लिए समर्पण के साथ सदैव सहयोग की बात कही तथा कहा की जन जन के चहिते विधायक संजय सत्येंद्र पाठक हमारे छेत्र के विधायक है यह हमारा आप का सौभाग्य है। की हम विजयराघवगढ़ विधानसभा मे रहते हैं।

संजय सत्येंद्र पाठक जी जैसा उदार दरियादिल नेता न हुआ न होगा मैने कभी भी आप लोगों के लिए कुछ भी मागा सब कुछ बिना पुछे पहले ही दे देते हैं। आप लोगों के विश्वास मे हमेशा खरे उतरने वाले विधायक की ताकत अपन लोगों को एकता के साथ बनाए रखनी है। संजय सत्येंद्र पाठक एक मजबूत स्तम्भ की तरह हमारी आप की हिफाजत करेगे। अंत मे सरपंच बाबू ग्रोवर ने छात्रों के साथ पंचायत मे रैली निकाली जो गाव का भ्रमण कर देश भक्ति की अलख जगाई।

(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button