पुलिस ने हत्या के मामले के आरोपी को किया 48 घण्टे मे किया गिरफ्तार
खेत में सिंचाई के पानी को लेकर हुए विवाद पर की गई थी हत्या

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के थाना बमीठा पुलिस ने हत्या के मामले के आरोपी को किया 48 घण्टे मे किया गिरफ्तार। खेत में सिंचाई के पानी को लेकर हुए विवाद पर की गई थी हत्या। दिनाँक 01.02.24 को फरियादी उम्र 28 साल निवासी ग्राम गंगवाहा द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसका बडा भाई उम्र 35 साल का शव खेत मे मृत अवस्था मे पडा हुआ है रिपोर्ट पर थाना मे मर्ग क्रमांक 10/24 धारा 174 जा.फौ का कायम कर जांच मे लिया गया, दौरान मर्ग जांच के तीन नफर आरोपी गणो मुख्य आरोपी ग्राम गंगवाहा एवं उसके दो साथी आरोपी मृतक के गांव बरद्वाहा के ही निवासी थे, के विरूद्ध थाना पर अपराध क्रमांक 38/24 धारा 302,34 ता.हि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना बमीठा पुलिस द्वारा सक्रिय मुखबिर तंत्र से प्राप्त सुचना अनुसार मौके पर पहुंचकर मामले के आरोपी उम्र 44 साल निवासी ग्राम बरद्वाहा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ पर विवाद का कारण खेत में सिंचाई के पानी को लेकर विवाद होना बताया। जिसे न्यायालय राजनगर के समक्ष पेश किया जाता है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
इनकी रही अहम भूमिका-
निरीक्षक पुष्पक शर्मा थाना प्रभारी बमीठा, उप निरी आर पी अहिरवार, उप निरी एम एल मरावी,प्र आर जयराम, प्र आर रामकृपाल, आर. नवीन चौरसिया, आर. मुलायम सिंह, आर. बेटा लाल , आर. अमित ,आर. मनीष आर. कमल सिंह,महिला आर विमला, महिला आर. सपना , सैनिक ब्रजबिहारी, सैनिक काशी प्रसाद की अहम भूमिका रही।