शासकीय उचित मूल्य दुकान संजरा में समय पर खाद्यान्न वितरण से जनमानस में खुशी की लहर

मध्यप्रदेश। सागर जिले के विकासखंड रहली अंतर्गत ग्राम पंचायत संजरा की शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्रति माह खाद्यान्न उपलब्ध होते ही वितरण किया जाता हैं समय पर खाद्यान्न। जिसकी हो रही सराहना।

इसी श्रृंखला में दिनांक 14 जनवरी 2023 को ग्राम पंचायत सजरा के खाद्यान्न उपभोक्ताओं को गेहूं चावल शक्कर नमक वितरित किया गया पंडित गोपाल भार्गव पूर्व केबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन वर्तमान विधायक, एवं खाद्यान्न अधिकारी के निर्देशानुसार वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अंतर्गत उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध होने से मकर संक्रांति के इस अवसर पर लोगों ने खुशी जाहिर की।

रहली विकासखंड की ग्राम पंचायत सजरा खाद्यान्न प्राप्त होते ही उपभोक्ताओं को वितरण में किया जाता। शासकीय उचित मूल्य दुकान संजरा मैं समय पर खाद्यान्न वितरण से जनमानस में खुशी की लहर हैं।
(पुरषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)