महिला सशक्तिकरण सप्ताह का हुआ आयोजन

मध्यप्रदेश। सागर जिले के महिला एवं बाल विकास, परियोजना गढ़ाकोटा द्वारा शासन से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 10 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह का आयोजन किया गया।
जिसमें दिनांक 10.01.2024 को माननीय मुख्यमंत्री जी के आतिथ्य में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को माह जनवरी की मासिक आर्थिक सहायता राशि के अंतरण के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ग्राम व वार्ड स्तर पर दिखाया गया। दिनांक 11.01.2024 को लाडली बालिका और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों की ईकेवायसी व डीबीटी कराने हेतु ग्राम/वार्ड स्तर पर विशेष अभियान का आयोजन किया गया साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाली लाडली बालिकाओं को ग्राम/वार्ड स्तर पर सम्मनित किया गया।
दिनांक 12.01.2024 को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर योगा एवं सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन ग्राम/वार्ड स्तर पर कराया गया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिका जन्म को प्रोत्साहन देने के लिए 01 वर्ष के अंदर जन्मी बालिकाओं का जन्म दिवस एवं उनके अविभावकों का सम्मान कार्यक्रम ग्राम/वार्ड स्तर पर किया गया। दिनांक 13.01.2024 को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, किशोरी बालिकाओं को महिला हेल्पलाईन एवं मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना की जानकारी दी गई।
दिनांक 14.01.2024 को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ग्रामवासियों को पाक्सो एक्ट, साइबर सुरक्षा एवं जेण्डर संवेदीकरण से संबंधित विषय पर ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। दिनांक 15.01.2024 को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर विशेष बाल भोज का आयोजन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, तिल एवं गुड़ का वितरण स्व. सहायता समूहों के माध्यम से किया गया।
महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्थानीय खेलों, रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया गया। महिला सशक्तिकरण सप्ताह के सफल आयोजन में परियोजना अधिकारी श्रीमति शीतल पटैरिया, पर्यवेक्षक श्रीमति राजेश्वरी चौबे, श्रीमति स्नेहलता जैन, श्रीमति प्रियंका सेन, श्रीमति बबीता भदौरिया समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एव क्षेत्र व ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)