राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर छतरपुर सिंधी समाज निकालेगा बाइक रैली: श्याम आडवाणी
स्थानीय सिंधी गुरुद्वारा मे1001 दीपक जलाकर गुरुद्वारा को रोशन करेगा

मध्यप्रदेश। छतरपुर सिंधी समाज के अध्यक्ष श्याम आडवाणी ने जानकारी देते हुए बताया अयोध्या में बनने जा रहा है भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उद्घाटन के अवसर पर छतरपुर सिंधी समाज भी अपने- अपने घरों में रोशनी कर बाइक रैली निकालकर खुशियों का इजहार करेगा स्थानीय गुरुद्वारा में भोग प्रसाद का भी विवरण करेगा।
भारतीय सिंधु युवा शाखा के अध्यक्ष मयंक रतनानी, हरीश लालवानी, विजय फूलवानी, संदीप फुलवानी, मुकेश वाधवानी, सतीश आडवाणी, सोनू फुलवानी, सतीश वाधवानी, श्याम वाधवानी, गोविंद वासवानी, मनीष लालवानी, अमित ओचवानी, श्रीकांत तोलानी, मनीष पुरसवानी, संजय रोहड़ा, अनुश आडवाणी, आकाश प्रेमचंदानी, शुभम आडवाणी, कमल वासवानी, राकेश वासवानी, शनि वासवानी, नवीन तुलसानी, गुड्डू पंजवानी, शुभम पंजवानी, पंकज वाधवानी, नितिन वरियानी, सुमित चेलानी, प्रथम लालवानी, प्रथम ओचवानी ने समाज के सभी युवाओं से अपील की है कि वह 22 तारीख को सुबह सिंधी धर्मशाला मैं अधिक से अधिक संख्या में सुबह 10:00 बजे पहुंच कर रैली में शामिल होकर रैली को सफल बनाएं।