छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
व्यापारी से लाखो की लूट के मामले में 1 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
अन्य आरोपियों को किया चिन्हित धरपकड़ जारी, एसपी अगम जैन की टीम ने कुछ ही घण्टो में किया गिरफ्तार

छतरपुर। एसपी अगम जैन के निर्देशन में कोतवाली टीआई अरविन्द्र कुजूर को मिली बड़ी सफलता, दोपहर 12 बजे जवाहर मार्ग पर हुई राजश्री व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल से लाखो की लूट के आरोपियों में से एक आरोपी को कुछ ही घण्टो में गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम की दबिश जारी है कई लुटेरे बदमाश को उठाया गया, बदमाशो के घरों पर चल रही छापेमारी, पकड़े हुए बदमाशो से पूछताछ जारी, हालांकि पुलिस ने अभी नाम उजागर नहीं किए है.. गौरतलब हो कोतवाली थाना इलाके के DIG बंगला के पास जवाहर रोड पर दिनदहाड़े कट्टे की नोंक पर हुई थी 8 लाख की लूट।