कछुआ का व्यापार करने पर वन विभाग एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने की कार्यवाही
इंडियन टेंट टर्टल और इंडियन रुफ्ड टर्टल हुए (4 भारतीय कछुए )जप्त

छतरपुर। वन परिक्षेत्र अधिकारी छतरपुर एवं वन स्टाफ द्वारा टाइगर स्ट्राइक फोर्स शिवपुरी के साथ पन्ना नाका तिराहा के पास यूनिवर्सल फिश प्वाइंट दुकान पर जांच की। जांच करने पर मौके पर 4 भारतीय कछुए (1 इंडियन टेंट टर्टल,3 इंडियन रुफ्ड टर्टल) बाल्टी में रखे मिले। दुकानदार से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शहबाज बताया.उसके द्वारा बताया गया की मैं यहां पर काम करता हूं लेकिन दुकान मालिक दूसरा व्यक्ति है जिसने ये कछुए बेचने के लिए रखे है जिसके कोई कागजात नही हैं मौके पर दुकान मालिक नही मिला।
मौके पर कछुओं की जप्ती की कार्यवाही करके आरोपी के एवं एक अन्य के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 (संशोधन 2022) की विभिन्न धाराओं में प्रकरण क्रमांक 958/02 दर्ज किया गया ।कार्यवाही के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश से आरोपी को जेल भेज दिया गया।उक्त कार्यवाही में एसटीएफ शिवपुरी,रेंजर छतरपुर श्री बुद्ध सेन कोल,वनपाल रमाशंकर गोस्वामी, वन रक्षक रजनीश द्विवेदी, वन रक्षक पवन कुमार शर्मा ,वन रक्षक देवेंद्र अहिरवार,वनरक्षक विश्वनाथ पटेल, एवं वनरक्षक गौरी शंकर यादव शामिल रहे।