उत्तरप्रदेश
दो अलग-अलग घटनाओं में रास्ते रोककर मारपीट, पीड़ितों ने भागकर बचाई जान

उत्तरप्रदेश। बांदा जनपद के नरैनी थानाक्षेत्र के पनगरा निवासी जुगुल किशोर के मुताबिक, शाम करीब सात बजे अपने पुरवा से घर लौट रहे थे। रास्ते में बैठा गौरीशंकर पुत्र रामेश्वर निवासी रघुनाथ का पुरवा अंश गढ़ा ने रोककर गाली देने लगा। विरोध करने पर मारने-पीटने लगा। किसी तरह भागकर जान बचाई। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस अफसरों ने मामले की जांच की जा रही है।
वहीं दूसरी घटना जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के खाईंपार निवासी सबिना खातून पत्नी मुश्ताक के मुताबिक, मोहल्ले के अनसार पुत्र निशार अली और उसकी बीबी अलिसिका, शानू, परवीना पत्नी मुन्ना ने मिलकर घर के सामने मारापीटा। बीचबचाव करने के लिए शौहर दौड़े तो उनको भी लाठी-डण्डों, लात-घूसों से मारने लगे। पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई है।











