मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
रक्षाबंधन पर जेल में भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहने

छतरपुर। शासन की मानसानुरूप जेलों में रक्षाबंधन के अवसर पर पुरुष कैदियों को राखी बांधने हेतु व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा की गई है। उप जेल अधीक्षक राम शिरोमणि पांडेय ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेल के अंदर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया जेल के अंदर कैदियों को उनकी बहनों से मुलाकात कराई गई एवं कलाइयों पर राखी बांधी गई। राखी बांधते वक्त बहनों की आंखों से आंसू झलक उठे।
पुरुष कैदियों को राखी बांधने के लिए उनके परिवार की महिला सदस्य व 6 वर्ष से कम आयु के बालक को ही जेल गेट से प्रवेश दिया गया। सुबह 10:00 के बाद दोपहर तक राखी बंधवाने का समय दिया गया। बंधी से मुलाकात का समय 10 मिनट निर्धारित रहा/ मुलाकात प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पंजीकृत की गई। जेल प्रशासन द्वारा पूजा की थाली दी गई जिसमें सभी पूजा का सामान उपलब्ध कराया गया।