मध्यप्रदेशसिंगरौली

3,10,000 रूपये को सेंधमारी कर चोरी करने वाले आरोपी को मोरवा पुलिस ने महज 5 दिन मे खुलासा कर किया गिरफ्तार

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, जिला सिंगरौली एवं के.के.पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक श्री कपूर त्रिपाठी की टीम के द्वारा दुकान में सेंधमारी कर लाखों का मोबाइल एवं किराना सामग्री को महज 5 दिनों में बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 26.08.24 को फरियादी विकास गुप्ता पिता सुशील गुप्ता उम्र 19 वर्ष नि0 चटका चन्द्रपुर थाना मोरवा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि बीती रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा सांईं नगर मेढौली स्थित उसकी किराना दुकान में सेंधमारी कर बिक्री हेतु रखा हुआ किराना का सामान एवं 25 नग मोबाइल चोरी कर ले गये हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र0 638/24 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश हेतु थाना प्रभारी मोरवा के द्वारा कई टीमें बनाकर आरोपियों की विभिन्न जगहों पर तलाश की जा रही थी।

विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 30.08.24 की सुबह आदर्श गंगा स्कूल के पास से आरोपीगणों 1. लोकनाथ बसोर पिता मदन बसोर उम्र 21 वर्ष नि0 लामीदह थाना सरई 2. पंकज बसोर पिता कमलेश बसोर उम्र 19 वर्ष नि0 लामीदह थाना सरई 3. राजू बसोर पिता सुबेलाल बसोर उम्र 19 वर्ष नि0 लामीदह थाना सरई 4. राजकुमार बसोर बालकरण बसोर उम्र 21 वर्ष नि0 साईं नगर मेढौली थाना मोरवा एवं एक बाल अपचारी को घेरा बंदी कर पकडा गया एवं पूंछताछ के दौरान उक्त आरोपियों की निशानदेही पर मोरवा छट घाट की पहाड़ी के ऊपर चट्टानों के बीच में छुपाकर रखे गये 32 नग मेाबाइल कीमती 2,00,000 रूपये एवं किराना के अन्य सामान कुल कीमती 3,10,000 रूपये का बरामद किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है।

प्रकरण का एक अन्य आरोपी सूरज उर्फ भारत बसोर पिता पूरन बसोर नि0 लामीदह थाना सरई का फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है।
जब्त माल का विवरण–
32 नग मोबाइल समेत किराना के सामान कुल कीमती-3,10,000 रूपये।
विशेष प्रयास-
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, की सतत् निगरानी में एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम लगातार 48 घन्टे तक आरोपियों के मूल स्थान ग्राम लामीदह के जंगलों में कैंम्प की। ताकि घटना से संबंधित आसूचना का संकलन कर ऑपरेशन को सफल बनाया जा सके।

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका-
सराहनीय भूमिकाः- निरी0 श्री कपूर त्रिपाठी, उनि एन0.पी0 तिवारी, भिपेन्द्र पाठक, सउनि संतोष सिंह, संजीत सिंह, उमेश अग्निहोत्री, प्र0आर0 संजय सिंह, राहुल सिंह, सुबोध सिंह, पतरंग सिंह आर ऋषि सिंह, मंगलेश्वर सिंह, सुरेश परस्ते, अमित द्विवेदी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button