सिंगरौली

पुलिस ने जिला अनूपपुर से नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

सिंगरौली। म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा भोपाल द्वारा महिलाओ व बच्चो के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रसारित किए गए है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में जिला स्तरीय विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, राहुल कुमार सैयाम, एस.डी.ओ.पी. देवसर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निवास उप निरीक्षक श्रीमती प्रियंका सिंह व पुलिस टीम ने नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर परिजनो को किया सुपुर्द।

घटना का विवरण-
चौकी निवास थाना सरई जिला सिगरौली अन्तर्गत दिनांक 29-08-2024 को फरियादी चौकी निवास उपस्थित आकर सूचना लेख कराया कि उसकी 15 वर्ष की लड़की बिना बताये कही चली गई है। संभवतः कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया होगा। फरियादी की रिपोर्ट पर गुम इंसान व अपराध कायम कर अपराध क्रमांक 877/24 धारा 137(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना मे लिया गया। चौकी प्रभारी निवास श्रीमती प्रियंका सिंह द्वारा पुलिस टीम गठित कर नाबालिक बालिका को सायबर सेल की मदद से निरंतर पता तलाश कर अपहता को 5 दिवस के अन्दर दिनांक 05-09-2024 को ग्राम केसौरी थाना कोतमा जिला अनूपपुर से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया।

सराहनीय भूमिका-
उनि प्रियका सिंह चौकी प्रभारी निवास, सउनि दीपनारायण, प्र. आर. ज्ञानेन्द्र सिंह, आर. प्रभात दुबे, मोहित सिंह, म.आर.विमला सिंह व आर. नंदकिशोर सायबर सेल का सराहनीय योग्यदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button