दीक्षारंभ प्रवेशोत्सव समारोह का हुआ आयोजन
नव प्रवेशित विद्यार्थियों को दी गयीं कई महत्वपूर्ण जानकारियां

सागर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग तथा यूजीसी के दिशा निर्देशानुसार नवप्रवेशित प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का दीक्षारंभ प्रवेशोत्सव समारोह का आयोजन किया जा यहा है । इस समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री शमिक कुमार शर्मा थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ० कल सिंह पटेलिया ने किया। सरस्वती वंदना प्रथम वर्ष की छात्रा क्रांति लोधी ने तथा स्वागतगीत मुस्कान कुर्मी तथा स्वाति कुर्मी ने प्रस्तुत किया। इस समारोह में स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत कराया गया।
छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, संवल कार्ड योजना, गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, निःशुल्क पुस्तक वितरण योजना तथा खेलकूद से संबंधित जानकारियां दी गईं। मुख्य अतिथि शमिक कुमार शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय का संघर्ष बहुत पुराना रहा है, गढ़ाकोटा महाविद्यालय में विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हैं , विद्यार्थी मन लगाकर अध्ययन करें तथा अपना भविष्य उज्जवल करें। उन्होंने खेलकूद पर भी विस्तृत चर्चा की।
प्रभारी प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती ने स्वागत भाषण दिया तथा शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ छात्रवृत्ति योजना की विस्तृत चर्चा की। डॉ० सुनील विश्वकर्मा ने व्यक्तित्व विकास तथा समस्त विभागों और पाठ्यक्रमों का परिचय दिया। करियर प्लेसमेंट पर भी चर्चा की। डॉ०कल सिंह पटेलिया ने पाठ्येतर गतिविधियों का परिचय दिया। बृजलाल अहिरवार ने विज्ञान की कक्षाएं तथा प्रयोगशाला पर विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नव प्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
(गढ़ाकोटा रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल)