नेशनल लोक अदालत का आयोजन

गढ़ाकोटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार दिनांक 14/09/2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम गढ़ाकोटा तहसील विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमति सोनल सिंह जादौन व्यवहार न्यायाधीश गढ़ाकोटा, श्रीमान् अंबर श्रीवास्तव व्यवहार न्यायाधीश गढ़ाकोटा एवं अधिवक्ता संघ गढ़ाकोटा के अध्यक्ष श्री जमील कुरैशी सहित समस्त सम्मानीय अधिवक्तागण व न्यायिक कर्मचारीगण की उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया गया इसके उपरांत दोनो न्यायालय में विचाराधीन फौजदारी, दीवानी चैक बाउंस पति-पत्नि से संबंधित नगर पालिका कर बसूली बैंको से संबंधित इत्यादि सहित राजीनामा योग्य मामलो में बढ़-चढ़कर राजीनामा किये गये। जिसमें विवेक भागवत अधिवक्ता के एक पति-पत्नि संबंधित सीता पटैल एवं सतीष पटैल के मामले में राजीनामा किया. गया और उन्हे मीठा खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई तथा अन्य पक्षकारो के द्वारा प्रकरणो में राजीनामा किये जाने पर नेशनल लोक अदालत के उद्देश्य की पूर्ति के लिये लोगो को लाभ दिलाया गया।
इस अवसर पर विद्वानद्वय व्यवहार न्यायालय गढ़ाकोटा के पीठासीन अधिकारीगण के अलावा अधिवक्ता संघ गढ़ाकोटा के पदाधिकारीगण अध्यक्ष जमील कुरैशी उपाध्यक्ष विनोद पटैल, सचिव डी.पी. लड़िया, कोषाध्यक्ष बहराम खान सहसचिव खेमचंद कुर्मी पुस्तकालय अध्यक्ष राजाराम कोरी कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार नेमा मनीषा सोनी, हेमराज प्रजापति, रमन पाण्डेय हरीश द्विवेदी वतन सोनी टीकाराम पटैल काशीराम कुर्मी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एवं श्री महेन्द्र कुर्मी के अलावा संघ के वरिष्ठ सदस्य जे.पी. चौदहा मनोज तिवारी, विवेक भागवत कैलाशनाथ श्रीवास्तव संदीप कुर्मी, महेन्द्र शर्मा, रामसजीवन चौबे, जागेश्वर खरे, शशि कुमार खत्री, राजेन्द्र कुमार चौबे, फारूख खान, आजाद खान इत्यादि के साथ ही न्यायालयीन कर्मचारीगण मुंशीगण इत्यादि उपस्थित. होकर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।