मध्यप्रदेशभोपालभोपाल संभाग

वरिष्ठ आईएफएस वीएन अंबाडे होंगे नए वनबल प्रमुख, मंत्रालय में हुई DPC

भोपाल@रवि गुप्ता। मध्यप्रदेश के नए वन बल प्रमुख के चयन के लिए बुधवार को स्थगित हुई डीपीसी गुरुवार को हो गई। डीपीसी में प्रदेश के वरिष्ठतम आईएफएस वीएन अंबाडे को वन बल प्रमुख बनाए जाने पर सहमति दी गई है। उनकी तैनाती के आदेश एक अगस्त से पहले जारी हो जाएंगे। एक अगस्त से वे प्रदेश के वन बल प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। अंबाडे वन बल प्रमुख के पद पर मात्र सात महीने रह पाएंगे।

मध्यप्रदेश के मौजूदा वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे है। छत्तीसगढ़ के वनबल प्रमुख की मौजूदगी में मंत्रालय में गुरुवार को मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में डीपीसी बैठक हुई।

भारतीय वन सेवा के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को ही वन बल प्रमुख बनाया जा सकता है। वन बल प्रमुख की दौड़ में भारतीय वन सेवा के मध्यप्रदेश कॉडर के अधिकारी व्हीएन अंबाडे इस दौड़ में सबसे आगे थे। वे वर्तमान में वन विकास निगम में पीसीसीएफ है। वन बल प्रमुख की दौड़ में 1989 बैच के अधिकारी एचयू खान और 1990 बैच के अधिकारी विभाष ठाकुर के नाम भी शामिल थे। वरिष्ठता क्रम में इनके नामों पर डीपीसी में विचार किया गया। नए वन बल प्रमुख के नाम पर स्वीकृति मिलने के बाद एक अगस्त को नए बन बल प्रमुख इस पद पर कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।

Related Articles

Back to top button