निःशुल्क हृदय जाँच शिविर हुआ सम्पन 100 से अधिक लोग हुये लाभान्वित

। लायंस क्लब छतरपुर एवं रतन ज्योति डालमिया हार्ट इंस्टीट्यूट ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर दिक्षित हॉस्पिटल छतरपुर में निशुल्क निःशुल्क हृदय रोग जांच सेवा का आयोजन किया गया शिविर के मुख्य अतिथि जिसमे देश के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि शंकर डालमिया जी हमारे बीच उपस्थित रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एस के दीक्षित, डॉक्टर शिवम दिक्षित, डॉक्टर नेहा दिक्षित रहे सर्व प्रथम गणेश जी का पूजन किया और दीप प्रज्वालित करके कार्यक्रम की शुरुआत की लॉयन कृष्णा रावत ने स्वागत भाषण दे कर सभी अतिथियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत की लायंस क्लब अध्यक्ष लॉयन अधिवक्ता सुशील शिवहरे,लायंस क्लब सचिव लॉयन सौरभ अग्रवाल, पूर्व लायंस क्लब अध्यक्ष लॉयन सचिन अग्रवाल, लॉयन मनोज गलवली, लॉयन संजीव आर नगरिया, लॉयन संतोष गुप्ता, लॉयन मनोज रावत, लॉयन सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लॉयन शैलेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का फुल माला पहनाकर स्वागत किया और सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
डॉक्टर डालमिया जी ने संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार से हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अपनी दिनचर्या में खान पियन का ध्यान रखना चाहिए डॉ दीक्षित जी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए साथ ही जितना ज्यादा हो सके पैदल चलना चाहिए निःशुल्क ह्रदय जांच शिविर में 100 से अधिक लोग लाभान्वित हुये लायंस क्लब अध्यक्ष अधिवक्ता सुशील शिवहरे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया दी की लायंस क्लब लगातार सामाजिक गतिविधियों में अग्रसर रहता है और आगे भी इस प्रकार के कैंप लगाए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कृष्णा रावत जी ने किया।