शाहपुर नगर परिषद में आयुष्मान कार्ड , सफाई अभियान, नालिया बनाने का युद्ध स्तर पर काम

गढ़ाकोटा। रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर नगर परिषद में 70 साल से अधिक उम्र के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं सीएमओ पीयूष अग्रवाल ने बताया कि हमारे नगर परिषद में प्रत्येक वार्ड प्रत्येक मोहल्ला और घर-घर जाकर लगभग सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम चल रहा है जो हम युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं जो हमारे लिए टारगेट मिला है उसके लिए हम बहुत जल्द पूर्ण कर लेंगे और लगभग सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाकर तैयार करेंगे जो लोगों को एक मदद मिलेगी और बीमार लोगों के लिए इसमें प्रत्येक साल 5 लाख रुपए की दवाई के लिए मदद मिलती है जो सारे लोग उपयोग करेंगे।
हमने नगर परिषद अध्यक्ष देवराज सिंह लोधी से भी बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे नगर पालिका में लगभग बहुत जल्द सभी के आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएंगे और सभी इसका लाभ लेंगे जैसा की अभी इसका युद्ध स्तर पर हम काम करवा रहे हैं साथ में हम विकास कार्य भी बहुत तेजी से कर रहे हैं और सफाई अभियान पर विशेष जोर दे रहे हैं जिस वार्ड में नाली नहीं है वहां नाली निर्माण करवा रहे हैं और हमें सभी का योगदान भी मिल रहा।