मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
गुरुनानक देव जी के 555 वे जन्म दिवस पर छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने गुरूद्वारे में टेका मत्था

छतरपुर। गुरुनानक देव जी के 555 वे जन्म दिवस पर छतरपुर विधायक ओर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ने सिख समाज के सभी लोगो को गुरुनानक देव के जन्मदिन की सभी को शुभकामनाएं दी और सबसे विकास कार्यो में हमेशा साथ देने का आश्वासन दिया और। छतरपुर में एमपीवी आफिस के सामने स्थित गुरुनानक पार्क की तरह छतरपुर में गुरुनानक चोक के लिए स्थान चिन्हित कर बताने पर बनबाने का आश्वासन दिया छतरपुर विधायक ने प्रसादी की परस की ओर प्रसाद पाया’। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह गौतम बरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व ज़िला महामंत्री बरिष्ठ एडवोकेट नारायण काले जानराय टोरिया महंत श्रृंगारी महाराज जी शंकर सोनी संघ के गुरु प्रसाद जी नातू जी सहित भारी संख्या भक्त गण उपस्थित रहे