मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
डॉक्टर आरके धामनिया को कमिश्नर नें किया निलंबित

छतरपुर। कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत ने डॉक्टर आरके धामनिया को किया निलंबित, पिछले दिनों कलेक्टर के निर्देश पर आरके धामनिया के नर्सिंग होम पर की गई थी छापामार कार्रवाई, धामनिया के द्वारा अस्पताल में नहीं अपने निजी क्लीनिक करते थे मरीज का इलाज, कलेक्टर के प्रतिवेदन पर कमिश्नर ने की कार्यवाही।