कटनीजबलपुर संभागमध्यप्रदेश

तहसील अधिवक्ता संघ (व्यवहार एवं अपर सत्र श्रंख्ला न्यायालय) ने ज्ञापन सौपा

विजयराघवगढ़ रिपोर्टर। अधिवक्ता संघ ने माननीय प्रियंका चौहान (डाबरजी) न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथमश्रेणी विजयराघवगढ जिला कटनी म०प्र० तथा माननीय राजू सिंह डाबर जी न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथमश्रेणी विजयराघवगढ जिला कटनी म०प्र० को एडव्होकेट अमेडमेंट बिल 2025 के विरोध में दिनाक 21/02/2025 को न्यायालयीन कार्य से विरत रहने के संबंध में ज्ञापन के रुप मे सूचना दी गयी।

इस अवसर पर उदयभानु सिंह नूर मो. सिद्दीकी प्रवक्ता उत्तम कुशवाहा सह सचिव रामचरण चौधरी कोषाध्यक्ष कान्ता रजक पुस्तकालय प्रभारी ने एक जुट होकर लिखित रुप से उल्लेख किया गया की म०प्र० राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर द्वारा एडव्होकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के विरोध में लिए निर्णय के अनुसार समस्त अधिवक्तागण दिनाक 21/02/2025 को न्यायालयीन कार्य से विरत रहेगें आपसे विनम्र निवेदन है कि अधिवक्ताओं के प्रकरण जो दिनाक 21/02/2025 को सुनवाई हेतु नियत होगे उन्हे अदम पैरवी में निरस्त न किया जावे न ही प्रकरण में एकपक्षीय कार्यवाही की जावे न ही आरोपी के विरूद्ध वारंट जारी किया जावे अर्थात किसी भी प्रकरण में विपरीत कार्यवाही न की जावे इस आशा से कार्य से विरत रहने से पूर्व सूचना आपको सम्प्रेषित है। यह ज्ञापन माननीय न्यायालय श्रीमान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्रृखंला न्यायालय विजयराघवगढ, जिला कटनी म०प्र० की ओर सूचनार्थ सादर सम्प्रेषित किया गया।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button