कई स्वरूप मे माखनचोर की हुई पूजा
बच्चों ने सुन्दर झाकीयो बैठाएं नन्दलाल भक्तो ने उपवास रख किया पूजा अर्चना

कटनी। विजयराघवगढ़ मे कृष्ण जन्माष्टमी पर भारी खुशी देखी गयी। बच्चों से लेकर बडो तक नन्दलाल माखनचोर नटखट बालगोप सावरे कन्हा राधारानी के चहिते श्रीकृष्ण को तरह तरह से पुकारा जाता है भक्त श्रीकृष्ण का मन मोहने के लिए भांति भांति के नामो से पुकारते है।
बच्चो के प्रति कान्हा का आज जन्मोत्सव बडे है हर्षोल्लास के साथ मनाया गया घर घर मे लड्डू गोपाल को अनेको स्वरूपों मे सुसज्जित किया गया लड्डू और माखन का भोग लगाया गया सुबह से नन्हे बच्चे हो या बडे बुजुर्ग पूजा अर्चना के साथ उपवास ब्रत रखा गया नन्हे गोपाल को झुले मे झुला झुलाया गया घर के नन्हे बच्चों को कन्हैया की तरह साज सज्जा कर नटखट माखनचोर की भाती हटखेलिया कराई गयी। घरो से लेकर मंदिरों आदि तक सजावट दिखाई दी। महिलाओं ने मनमोहक सुन्दर राधा-कृष्ण के गीत भजनों की प्रस्तुति बालगोप के सामने दी।
नये अंदाज मे जन्मोत्सव मनाया गया-
बांकेबिहारी का जन्म दिन नये जमाने के अनुसार भी कुछ भक्तो ने मनाया श्रीकृष्ण के सामने केक रख कर जन्मोत्सव के बधाई गीतो के साथ हर्षोल्लास देखने को मिला।
शोसल मिडिया पर राधे कृष्ण की धुम–
मंदिरों व पूजा घरो से अधिक शोसल मिडिया प्लेटफार्म पर नन्द के लाल के स्वरूपों के दर्शन करने का मौका मिला कृष्ण जन्माष्टमी की बधाईया नेट पर परोसी गयी। कुल मिलाकर चारो ओर आनन्द ही आनंद का वातावरण देखने को मिला भक्तो ने आज सभी कार्यो को विराम देते हुए श्रीकृष्ण को याद कर जन्मोत्सव मनाया।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)