मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
पत्नी ने मायके से आने को मना किया तो पति ने उठा लिया आत्मघाती कदम, हुई मौत

छतरपुर। जिला मुख्यालय के ओरछा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरगाय निवासी कमलेश अहिरवार उम्र 27 वर्ष का विवाह डेढ़ साल पहले थाना कुलपहाड़ के चिपका बिहार निवासी प्रभा के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह हुआ जिसका 3 माह का मासूम बच्चा है, परिजनों ने बताया कि पत्नी को लेने पति ससुराल गया था लेकिन किसी कारणबस पत्नी ने आने को मना किया जिसके चलते कमलेश ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जैसे ही परिवार को सूचना मिली जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से झांसी प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए लेकिन 27 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया, जिसका पोस्टमार्टम छतरपुर जिला अस्पताल में किया जाना है।