संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह छटवा दिवस

गढ़ाकोटा। रहली विधानसभा क्षेत्र के नगर गढ़ाकोटा एवं ग्रामीण क्षेत्र में हमेशा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है, इसी श्रृंखला में ग्राम सजरा टिगड्डा तहसील गढ़ाकोटा जिला सागर मध्य प्रदेश रहली विधानसभा क्षेत्र के विख्यात कथा व्यास पंडित नारायण प्रसाद शास्त्री महाराज गढ़ाकोटा पिपरिया वालों के मुखारविंद से धार्मिक भागवत कथा का श्रवण करा रहे।
इस आयोजन में साउंड सिस्टम राधे-राधे साउंड सिस्टम गढ़ाकोटा का योगदान महत्वपूर्ण राधे राधे साउंड सिस्टम गढ़ाकोटा नगर में एक जाना पहचाना नाम है। छठवें दिवस श्री कृष्ण बाल लीलाओं के साथ रासलीला , रुक्मणी विवाह वृतांत श्री भागवत कथा के माध्यम से धर्म प्रेमी जनता जनार्दन मातृशक्ति बाल गोपालन को कृष्ण जन्म सुदामा चरित्र जैसी धार्मिक कथाओं का श्रवण कराया दिनाक 8 दिसंबर 2024 रविवार तक कराया जाएगा जिसमें आप सभी जनअपने इष्ट मित्रों एवं परिवार सहित पधार कर धर्म लाभ अर्जित कर प्रसाद ग्रहण करें।
कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती किशोरी जय नारायण कूड़ेरिया मुख्य यजमान एवं मुख्य कथा श्रोता श्रीमती मिथिलेश ओमप्रकाश कूड़ेरिया एवं श्रीमती कल्पना जय प्रकाश कूड़ेरिया है विनम्र आग्रह कर्ता श्रीमती ममता संदीप कूड़ेरिया श्रीमती नीलम कुलदीप कुड़ेरिया राजदीप कूडेरिया राजल हुनर लक्ष्य शौर्य एवं समस्त कूड़ेरिया परिवार कथा श्रवण करने सैकड़ो की संख्या में स्थानीय एवं समीपस्त ग्राम नगर के धर्म प्रेमी जन एवं बहु संख्या में मातृशक्ति बाल गोपालन का आगमन हो रहा है कथा श्रवण करने एवं धर्म लाभ अर्जित करने सैकड़ो की संख्या में धर्म प्रेमियों की गरिमा मयी उपस्थित दिखाई दी।