मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

पुलिस की अवैध हथियार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, हथियार जप्त कर 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। सघन वाहन चेकिंग में अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। आज रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान छतरपुर पुलिस के विभिन्न थानों में अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों से 3 आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी आकाश शर्मा पठापुर रोड छतरपुर के पास से अवैध हथियार 12 बोर देशी कट्टा जप्त किया गया। आरोपी सीताराम उर्फ सित्तु बंसल ग्राम कदारी थाना सिविल लाइन एवं आरोपी फैजान राइन पिता मोहम्मद अजीज निवासी शुकलाना मोहल्ला छतरपुर के पास छतरपुर के पास से एक एक धारदार अवैध हथियार जप्त किया गया।

थाना सिविल लाइन पुलिस ने अवैध हथियार सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। ग्राम बृजपुरा के आरोपी संदीप रावत पिता नरेश रावत को अवैध 315 बोर के देसी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी मोनू उर्फ दुष्यंत सिंह निवासी सागर रोड छतरपुर को 315 बोर के अवैध कट्टा एवं कारतूस सहित गिरफ्तार किया। थाना लवकुश नगर पुलिस ने ग्राम बगमऊ के आरोपी हरि सिंह उर्फ छोटा राजपूत को अवैध हथियार देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया।

थाना ईशानगर पुलिस ने आरोपी सौरभ सिंह पिता जसविंदर सिंह परमार निवासी कस्बा ईशानगर को .32 बोर का अवैध देसी कट्टा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया। थाना गौरिहार पुलिस ने 5 साल पुराने मारपीट के प्रकरण के फरार स्थाई वारंटी आरोपी नीरज उर्फ मंगल सिंह राजपूत निवासी ग्राम कितपुरा को अवैध धारदार हथियार सहित गिरफ्तार किया।

थाना बमीठा पुलिस ने ग्राम नंदलालपुरा थाना क्षेत्र खजुराहो आरोपी अशोक पटेल के पास से अवैध हथियार 315 बोर देसी कट्टा व कारतूस जप्त कर गिरफ्तार किया। थाना प्रकाश बमोरी पुलिस ने उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के पास से आरोपी धर्मेंद्र उर्फ बउवा राय पिता कल्लू राय निवासी प्रकाश बमोरी को अवैध हथियार देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना गढ़ी मलहरा पुलिस ने आरोपी अशोक अहिरवार निवासी ग्राम पीड़पा को 315 बोर का कट्टा एवं कारतूस सहित गिरफ्तार किया।

थाना राज नगर पुलिस ने आरोपी सैफी खटीक को 315 बोर के अवैध देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया। थाना नौगांव पुलिस ने अवैध धारदार हथियार लिए घूम रहे दो आरोपी कमलेश कुशवाहा निवासी ग्राम मडरका एवं दीपक राय निवासी ग्राम दौरिया को प्रथक प्रथक स्थान से गिरफ्तार किया।

थाना हरपालपुर पुलिस ने आरोपी करामत खान निवासी स्टेशन मोहल्ला हरपालपुर को अवैध धारदार हथियार लोहे के छुरे के साथ गिरफ्तार किया। थाना अलीपुरा पुलिस ने आरोपी राम प्रसाद प्रजापति निवासी बड़ागांव को अवैध धारदार हथियार सहित गिरफ्तार किया। थाना बमनौरा पुलिस ने आरोपी बाबूलाल अहिरवार निवासी ग्राम बहादुरपुर को अवैध धारदार हथियार बका सहित गिरफ्तार किया।

थाना सरवई पुलिस ने आरोपी जय सिंह खंगार निवासी ग्राम अरखनपुरवा को अवैध धारदार हथियार सहित गिरफ्तार किया। थाना बाजना पुलिस ने आरोपी जमुना यादव को निवासी ग्राम हतना को अवैध धारदार हथियार लोहे का बका सहित गिरफ्तार किया।

थाना बड़ा मलहरा पुलिस ने आरोपी मुन्नालाल रैकवार निवासी ग्राम राजापुर के पास से अवैध धारदार हथियार छुरा सहित गिरफ्तार किया। उक्त आरोपियों से अवैध हथियार जप्त कर आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। विधिवत कार्यवाही कर अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है। अवैध हथियार के विरुद्ध छतरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button