पुलिस गश्त के दोरान पिकप से 205 लीटर अबैध अंग्रेजी शराब जप्त की

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले की बमीठा थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली एक पिकप क्र u p 95 t 7530 में क्रेरेट में भारी मात्रा में अबैध शराब जा रही है पुलिस ने पिकप का पीछा किया एन एच 39 मड़ताला के पास u p 95 t 7530 पिकप को रोका गया तो रवि लखेरा, कुम्मू कुशवाहा एक अन्य पिकप छोड़कर भाग गए पिकप की तलाशी पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं बीयर की बोतलें मिली कुल शराब 205 लीटर 65 एम एल कुल कीमत 175550 रुपये है बमीठा पुलिस ने रवि लखेरा निवासी महेबा थाना ओरछा रोड, कुम्मू कुशवाहा व एक साथी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया।
उक्त शराब रवि लखेरा निवासी महेवा थाना ओरछा रोड एवं साथी कुम्मू कुशवाहा व एक अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य परिवाहन करना प्रतीत होने से एवं आरोपीगणो का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के दहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर अग्रेजी शराब रायल चेलेंज की 10 बोतल प्रत्येक बोलत मे 750 एम.एल शराब कुल शराब 7 लीटर 500 एम.एल, कीमती 11350 रूपये , रायल चेलेंज की 10 बोतल अद्दी प्रत्येक मे 375 एम.एल शराब कुल शराब 3 लीटर 750 एम.एल.कुल कीमती 5160 रूपये, रायल चेलेंज के 80 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर मे 180 एम.एल.शराव कुल शराब 14 लीटर 400 एम.एल कीमती 24 हजार रूपये, अग्रेजी गोवा कम्पनी के 150 क्वार्टर प्रत्येक मे 180 एम एल शराब कुल शराब 27 लीटर एम.एल कुल कीमती 20250 रूपये, 8 पी एम की 20 नग बोतल प्रत्येक मे 750 एम.एल शराब कुल शराब 15 लीटर कुल कीमती 13600 रूपये , 8 पी एम के 69 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर मे 180 एम.एल शराब कुल शराब 12 लीटर 420 एम एल कुल कीमती 11730 रूपये, सन्नी के 150 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर मे 180 एम.एल. शराब कुल शराब 27 लीटर कुल कीमती 19500 रूपये , आफीसर च्वाईस की 12 नग बोतल प्रत्येक बोलत मे 750 एम एल शराब कुल शराब 9 लीटर कुल कीमती 8160 रूपये, आफीसर च्वाईस के 96 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर मे 180 एम एल शराब कुल शराब 17 लीटर 280 एम एल कुल कीमती 16320 रूपये, माल्ट स्टोन बोलत 8 नग प्रत्येक बोलत मे 750 एम.एल शराब कुल शराब 6 लीटर कुल कीमती 4920 रूपये , रायल स्टेज 12 अद्दी प्रत्येक अद्दी मे 375 एम एल शराब कुल शराब 4 लीटर 500 एम एल कुल कीमती 7500 रूपये, रायल स्टेज के 60 नग क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर मे 180 एम एल शराब कुल शराब 10 लीटर 800 एम.एल. कुल कीमती 18000 रूपये, हन्टर बिजर की कुल 48 बोतल प्रत्येक बोलत मे 750 एम.एल शराब कुल शराब 36 लीटर कुल कीमती 10560 रूपये, हन्टर वियर की 30 नग केन कुल 15 लीटर शराव कुल शराब मात्रा 205 लीटर 65 एम एल कुल कीमती करीबन 175550 रूपये की मय पिकअप क्रमांक UP95T7530 कीमती करीबन 3 लाख रूपये मय खाली क्रेटो।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)