पत्रकार साथी के साथ हुई मारपीट के विरोध में गढ़ाकोटा में ज्ञापन सौंपा

सागर। पत्रकार साथी के साथ हुई मारपीट के विरोध में गढ़ाकोटा में ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया। जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के सागर जिले के वरिष्ठ पत्रकार पंकज सोनी पर जो न्यूज़ ग्राउंड जीरो के चैनल हेड है विगत दिनों पत्रकार पंकज सोनी पर मारपीट वाले मामले को लेकर पत्रकार संघ गढ़ाकोटा द्वारा तहसीलदार गढ़ाकोटा को सागर कलेक्टर महोदय को अवगत कराने एवं पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया है और आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है मामले में पीड़ित पत्रकार पंकज सोनी की माने तो सोमवार की दोपहर वह न्यायालय में किसी कवरेज पर गए थे इस दौरान शासकीय अधिवक्ता राम अवतार तिवारी और एक अन्य अधिवक्ता ने पत्रकार पंकज सोनी का रास्ता रोककर जमकर गाली गलौज की और मारपीट करने लगे इसके बाद वहां से पत्रकार पंकज सोनी भाग निकले और गोपालगंज थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत की वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने वैधानिक कार्यवाही करने का आश्वासन पत्रकारों को दिया है।
इसी संदर्भ में गढ़ाकोटा पत्रकार संघ ने भी श्रीमान तहसीलदार महोदय गढ़ाकोटा को ज्ञापन सोपा इस अवसर पर पत्रकार संघ के संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र साहू, विक्की जैन, रवि सोनी,पुरषोत्तम पटेल, बबलू शास्त्री,नितिन साहू, श्रीराम साहू, उमेश तिवारी, शिवलाल चढ़ार,नगर के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)