छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
यथावत नगर पालिका छतरपुर की सीएमओ रहेंगी माधुरी शर्मा

छतरपुर। मप्र शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमें सुश्री माधुरी शर्मा का किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए उनको यथावत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद छतरपुर में पुन: पदस्थ किया गया है। गौरतलब हो कि माधुरी शर्मा का स्थानांतरण पन्ना जिले में परियोजना अधिकारी शहरी अभिकरण में किया गया था। क्षेत्रीय विधायक ललिता यादव की अनुशंसा पर उनका स्थानांतरण निरस्त किया गया है।