सोते रहे पुलिसकर्मी कुख्यात बदमाश जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से हुआ पुलिस की राइफल लेकर फरार

चार पुलिस कर्मी निलंबित, एसपी अगम जैन ने किया आरोपी रविंद्र परिहार के ऊपर 10000 का इनाम घोषित
छतरपुर। जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से अपराधी रविन्द्र सिंह पुलिस की राइफल लेकर फरार, विगत दिनों शॉर्ट इनकाउंटर में पकड़ा गया था आरोपी, गिरफ्तारी के समय आरोपी ने की थी पुलिस पर फायरिंग।

बताया जा रहा है कि कैदी रविंद्र सिंह को जेल से इलाज के लिए जिला अस्पताल कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था, तभी कैदी ने रात में जब ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मी सो गए तभी कैदी ने सो रहे पुलिसकमी की जेब से चाबी निकाली और पुलिस की राइफल उठाकर कमरे का ताला खोला इसके बावजूद भी पुलिस कर्मी कुंभकर्णी नीद में सोते रहे तभी कैदी ने कमरे का बाहर से ताला लगा दिया और पुलिस की राइफल लेकर फरार हो गया, लापरवाही बरतने वाले 4 पुलिसकर्मी को एसपी ने निलंबित कर दिया है।
तो वही आरोपी पर भी 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया, आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें जगह जगह छापामार कार्यवाही कर आरोपी की तलाश कर रही है कुछ माह पहले एनकाउंटर कर किया था अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार गोलियां चलाने के लिए प्रख्यात है अपराधी बदमाश रविंद्र सिंह परिहार हत्या जैसे प्रयास के कई मामले हैं इसके ऊपर दर्ज पुलिस की टीमें कर रही हैं रविंद्र सिंह परिहार की तलाश।











