मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
लापरवाही: कुएं में गिरने से हुई तेंदुआ की मौत

मध्यप्रदेश। सागर जिले के परसोरिया के अमोदा गांव में एक तेंदुआ की कुआं में गिरने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार किसान दीपक लोधी जब सुबह अपने खेत पर बने कुएं में मोटर चालू करने पहुंचे। तो कुएं में एक तेंदुआ मृत अवस्था में नजर आया।
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन परीक्षित अधिकारी को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला यहां पहुंचा। और डॉग स्क्वाड की मदद से आसपास सर्चिग शुरू की इस पूरे मजमें को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ नजर आई एसडीओ विनीता जाटव ने बताया। कि तेंदुए की मृत्यु प्रारंभिक जांच में पानी में गिरने की वजह से सामने आ रही है। वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगी।
(सागर ब्यूरो चीफ शशि कुमार चौधरी)