केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर लोगों ने कहा बुंदेलखंड के भागीरथ हैं बीडी शर्मा

खजुराहो। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर परिकल्पना के सूत्रकर पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस अवसर पर जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के मेला ग्राउंड में आधार शिला रखने को लेकर लोगों ने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना के सपने को साकार करने में बुंदेलखंड के भागीरथ हैं विष्णु दत्त शर्मा जिनके प्रयासों से इस सपने को साकार करने के लिए भारी भरकम बजट दिलाकर बुंदेलखंड को पानीदार बना रहे हैं ।
खजुराहो में 25 दिसंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, जल शक्ति मंत्री एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के उपस्थिति में जो भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है उक्त इस आयोजन को सफल बनाने के लिए खजुराहो के फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित पार्टी पदाधिकारी की बैठक में अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों को प्रेरित किया गया, वहीं 25 दिसंबर को खजुराहो के मेला ग्राउंड में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु लोगों को यहां तक कैसे पहुंचे इस हेतु व्यवस्थाएं बनाने के लिए भी दिशा निर्देश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी के द्वारा प्रदान किए गए ।
आयोजन को भव्य बनाने के लिए आज इस संभागीय बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी के अलावा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, छतरपुर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम, मध्य प्रदेश शासन में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, छतरपुर विधायक ललिता यादव, पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, के अलावा पन्ना टीकमगढ़ निवाड़ी दमोह सहित कई जिलों के आए जिला अध्यक्ष एवं विधायक एवं पूर्व विधायक, नगर पालिका, नगर परिषद, जिला पंचायत एवं जनपदों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद गण सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीयो कि यहां विशेष उपस्थिति देखी गई ।
(रिपोर्टर-अशोक नामदेव खजुराहो, बमीठा)