छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
स्कूल में सोते हुए पाए जाने पर शिक्षक के विरुद्ध जांच के आदेश

छतरपुर ज.सं। शासकीय माध्यमिक शाला वार्ड क्रमांक 13 छतरपुर विकासखण्ड ईशानगर में शिक्षक देवकीनंदन साहू शाला में शैक्षणिक कार्य न कर कथित रूप से सोते हुए पाए जाने का समाचार वायरल हुआ था।
जिसके संबंध में डीईओ शिक्षा विभाग द्वारा जांच टीम गठित की गई है। साथ ही तीन दिवस में जांच प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए गए है। जिसमें सविता अग्रवाल, प्राचार्य, शास. क.उ.मा.वि. छतरपुर, हरीशंकर दीक्षित, प्राचार्य, शास.उ.मा.वि.हटवारा-छतरपुर को जांच समिति में शामिल किया गया है।