मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
प्राचार्य गढ़ीमलहरा और उनके पति द्वारा अवैध वसूली की ऑडियो वायरल के संबंध में जांच टीम गठित

छतरपुर ज.सं। शास.क.उ.मा.वि.गढ़ीमलहरा, विकासखण्ड नौगांव में संकुल प्राचार्य अनीता चौधरी एवं उनके पति नरेन्द्र श्रीवास के द्वारा शिक्षकों से क्रमोन्नति लगाये जाने के नाम पर 5- 5 हजार रुपए अवैध वसूली सीएसी शमीम सिद्दीकि के माध्यम से उगाये हैं। जिसके संबंध में शमीम सिद्दीकी एवं शिक्षक संतोष बाजपेई के मध्य वार्तालाप की कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी। जिसके संबंध में डीईओ शिक्षा विभाग द्वारा जांच दल गठित किया गया है। जांच दल में किरण कौशिक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, ईशानगर, जे.पी.चौरसिया, प्राचार्य, शास.उ.मा.वि. ईशानगर शामिल है। साथ ही उक्त संबंध में तीन दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।