मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
श्री मारुति महायज्ञ की आज कामकाजी बैठक हुई सम्पन्न

छतरपुर। आगामी 13 जून से होने जा रही श्री मारुति महायज्ञ की कामकाजी एवं व्यवस्थाओं को लेकर आज श्री धनुषधारी मंदिर प्रांगण में श्री संकटमोचन मंदिर समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समिति की युवा टीम को आगामी श्रीमत भागवत कथा की तैयारियों को दिशा-निर्देश दिये गये।
इस बैठक में समिति के माधवदास जी राजेन्द्र अग्रवाल, राकेश तिवारी जी विपिन गुप्ता ,अंकित विश्वकर्मा कुल्लू सिंह घोष ,नीतेश तिवारी ,विशाल ताम्रकार, नितिन ताम्रकार ,जीतेन्द्र निगम, गोपाल ताम्रकार, नरेश खटीक , दिवाकर ताम्रकार सुनील कुशवाहा , पंकज पटेरिया जी, राहुल पटेरिया ,धीरज कुशवाहा ,प्रमोद कुशवाहा, शास्त्री जी, महाराज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।